नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मास्टरकार्ड ईरानी कप 2022 के लिए शेष भारत (आरओआई) टीम की घोषणा कर दी है। ईरानी कप 1-5 अक्टूबर, 2022 तक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में शेष भारत और 2019-20 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।
शेष भारत टीम का नेतृत्व हनुमा विहारी करेंगे। टीम में मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि प्रतिष्ठित ईरानी कप टूर्नामेंट का आयोजन तीन साल बाद किया जा रहा है। इससे पहले इस प्रतियोगिता को कोविड महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
शेष भारत की टीम इस प्रकार है-
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्जन नागवासवाला।