कोकराझार (असम), 22 सितम्बर (हि.स.)। कोकराझार के रानीगुली में स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 6वीं वाहिनी के अन्तर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में चलाए गये तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी को बरामद किया गया है।
एसएसबी सूत्रों ने बताया है कि क्षेत्र में तैनात सीमा चौकी नहारानी के प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर “सी” कंपनी नहारानी तथा वन विभाग उल्टापानी के कार्मिकों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को सीमा पोस्ट संख्या- 156 से लगभग 2 किमी दूर भारत-भूटान सीमावर्ती लीवपानी वन क्षेत्र अभियान चलाया।
अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर तथा ट्राली के साथ भारी मात्रा में जंगल की कीमती लकड़ी को जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 7,96,850 रुपये आंकी गई है। जब्त लकडी एवं वाहन को एसएसबी ने कानूनी कार्रवाई के लिए उल्टापानी वन विभाग को सौंप दिया है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।