पूर्वोत्तर देशों से तस्करी करके लाये जा रहे सोने की छड़ों के 394 टुकड़े जब्त किए गए
नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए देश के विभिन्न स्थानों से 33.40 करोड़ रुपये मूल्य का 65.46 किलोग्राम सोना जब्त किया है। डीआरआई ने यह बरामदगी हाल ही में मुंबई, पटना और दिल्ली में छापेमारी के दौरान की है।
डीआरआई ने तस्करी किए गए सोने की सबसे बड़ी बरामदगी में 65.46 किलोग्राम सोना जब्त किया है। पड़ोसी पूर्वोत्तर देशों से तस्करी करके लाये जा रहे सोने की छड़ों के 394 टुकड़े जब्त किए गए हैं जिनकी कीमत डीआरआई ने लगभग 33.40 करोड़ रुपये बताई है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि हाल के दिनों में तस्करी के सोने की यह सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है।
मंत्रालय के बताया कि डीआरआई ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर ‘ऑप गोल्ड रश’ के तहत 19 सितंबर को मुंबई के भिवंडी में लगभग 19.93 किलोग्राम वजन और 10.18 करोड़ रुपये के विदेशी सोने के 120 बिस्कुट की पहली खेप बरामद की। दूसरी खेप बिहार में लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम की जांच के दौरान बरामद की गई जिसमें 172 सोने की छड़ें हैं। इसका वजन करीब 28.57 किलोग्राम और कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपये थी। इसी तरह तीसरी खेप लॉजिस्टिक्स कंपनी के दिल्ली हब में पकड़ी गई, जहां से लगभग 16.96 किलोग्राम वजन और करीब 8.69 करोड़ रुपये मूल्य की 102 सोने की छड़ें बरामद हुईं है।