नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि. स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध गृह मंत्रालय की जीरो टॉलेरेंस की नीति जारी रहेगी और ये लड़ाई आगे और तेज होगी।
शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “देश की आंतरिक सुरक्षा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। इसके लिए सीआरपीएफ, सुरक्षा एजेंसियों व राज्य पुलिसबलों को बधाई देता हूँ।”
उन्होंने कहा कि पहली बार बूढा पहाड़, चक्रबंधा व भीमबांध के दुर्गम क्षेत्रों से माओवादियों को सफलतापूर्वक निकालकर सुरक्षाबलों के स्थायी कैंप स्थापित किये गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध गृह मंत्रालय की जीरो टॉलेरेंस की नीति जारी रहेगी और ये लड़ाई आगे और तेज होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि शीर्ष माओवादियों के गढ़ में महीनों तक चले इन अभियानों में सुरक्षा बलों को अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हुई, जिसमें 14 माओवादियों को मार गिराया गया व 590 से अधिक की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण हुआ। जिसमें लाखों-करोड़ों के ईनामी माओवादी जैसे मिथिलेश महतो जिसपर एक करोड़ रुपये का इनाम था पकड़े गए हैं।