Gold-Silver:सोना-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। पिछले करीब 1 सप्ताह से कमजोरी का सामना कर रहे भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में मामूली तेजी का रुख बना है। सोने की कीमत में आज अलग-अलग श्रेणियों में 140 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 82 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं, चांदी की कीमत में 96 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई है। इसके पहले पिछले एक सप्ताह के कारोबार के दौरान सोने की कीमत में करीब 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई थी।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 140 रुपये की औसत तेजी दर्ज की गई। जिसके कारण कारोबारी सोना (24 कैरेट) आज 49,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता नजर आया। आईबीजेए की ओर से दी गई जानकारी 24 कैरेट (999) सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 49,460 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट (995) सोना 139 रुपये की बढ़त के साथ 49,262 रुपये प्रति 10 ग्राम और जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोना 128 रुपये की तेजी के साथ 45,305 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोना 105 रुपये की मजबूती के साथ 37,095 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट (585) सोना 82 रुपये की तेजी के साथ 28,934 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इसी तरह आज चांदी (999) 96 रुपये तेज होकर 56,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में नकारात्मक रुझान बना हुआ नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक नवरात्रि और दिवाली के दौरान सोने और चांदी की कीमत में कुछ तेजी आ सकती है। इस अवधि में सोना बढ़कर 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है। लेकिन त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद सोना और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट आने की आशंका बनी हुई है।

मयंक मोहन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना और चांदी दोनों ही धातुओं पर लगातार दबाव बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर लगातार बन रहे दबाव की वजह से इन दोनों चमकीली धातुओं में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुझान नजर आ रहा है। इसलिए त्योहारी सीजन में भले ही भारत में सोने और चांदी की कीमतों में कुछ सुधार आए, लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल नहीं आया, तो त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद इनकी कीमतों में गिरावट का रुख बन सकता है।

आशंका जताई जा रही है कि वैश्विक हालात में सुधार नहीं हुआ तो इस साल के अंत तक भारत में भी सोना 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गिर सकता है। वहीं चांदी भी लुढ़क कर 50,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *