kokrajhar:एसएसबी की की ओर से आयोजित मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण संपन्न

कोकराझार (असम), 20 सितम्बर (हि.स.)। कोकराझार जिला के रानीगुली स्थित 6वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के द्वारा जन कल्याण योजना के तहत मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम कोकराझार के आमगुडी डॉन बास्को व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया था।

इस मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण में सीमावर्ती इलाकों से 10 युवाओं का चयनित किया था, जो 22 अगस्त से 20 सितम्बर तक प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर कमांडिंग अधिकारी लोकेश कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट विनय कुमार मिश्रा, आमगुड़ी स्थित डॉन बास्को व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के सेंटर इंचार्ज फादर फ्रांसिस चरमाकों उपस्थित रहें।

इस अवर पर सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को अच्छी तरह से मोबाइल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आसपास के बाजारों में रोजगार सुलभ कराने की सलाह दी। साथ ही कौशल विकास से एक सबल और सशक्त नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

सहायक कमाण्डेंट विनय कुमार मिश्रा ने भी युवाओं एवं डॉन बास्कों प्रशिक्षण केंद्र के इंचार्ज को प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षण देने पर आभार ज्ञापित किया और प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी।

6वीं वाहिनी एसएसबी समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत युवाओं एवं युवतियों को इस तरह का व्यावसायिक प्रशिक्षण देती रहती है, ताकि ये लोग रोजगार के लिए तैयार हो सकें तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *