फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच कंगना ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए दो तस्वीरें इंस्टा पर फैंस के साथ साझा की है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पहली तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘ बचपन में मेरे कई रिश्तेदार मुझे इंदिरा गांधी कहते थे क्योंकि मेरे बाल इंदिरा गांधी जैसे थे।’ इसके साथ ही कंगना ने #इमरजेंसी का भी यूज किया है।
वहीं, कंगना ने बचपन की अपनी दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा-‘ मैंने बचपन में भी किसी का हेयरस्टाइल फॉलो नहीं किया। मैं गांव के बार्बर के पास जाती थी और जो हेयरकट मुझे पसंद आता था मैं करवा लेती थी। मुझे हमेशा छोटे बाल पसंद आते थे। जिस कारण मेरे कई अंकल मुझे इंदिरा गांधी बुलाते थे।’
कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी, महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे । यह फिल्म इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्वकाल में देश पर लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।