गुवाहाटी, 18 सितम्बर (हि.स.)। कामरूप (मेट्रो) जिला के मालयबाड़ी गांव के नौ युवक-युवती असम पुलिस की परीक्षा पास कर अपने गांव का रोशन नाम रोशन किया है।
गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर राजस्व चक्र कार्यालय के मालयबाड़ी के नौ युवक-युवतियों ने असम पुलिस की परीक्षा पास की है। जिसमें तीन सब इंस्पेक्टर और 6 ने कांस्टेबल की परीक्षा पास की है। जिसको लेकर पूरा गांव में खुशियों का माहौल है।
मालयबाड़ी गांव से एसआई पद के लिए जयश्री राजवंशी, प्रियंका दास और गीतांजलि बर्मन ने परीक्षा पास की है। वहीं कांस्टेबल के लिए बिश्वजीत, सौरभ चौधरी, गौरव चौधरी, दीपू छेत्री, राजीव दास और दीपांकर दास ने परीक्षा पास की है।
ज्ञात हो कि दो महीने पूर्व असम पुलिस में इसी गांव के 40 से अधिक युवक-युवतियां परीक्षा पास कर पुलिस में भर्ती हुई थीं।