Taiwan:ताइवान में 24 घंटे के भीतर 6.8 तीव्रता का दूसरा शक्तिशाली भूकंप

ताइपे, 18 सितंबर (हि.स.)। ताइवान में 24 घंटे के अंदर दूसरा शक्तिशाली भूकंप आने से अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए हैं। रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जो शनिवार को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से तेज था। द्विपीय देश ताइवान के दक्षिण पूर्वी हिस्सों में महसूस किए जा रहे दर्जनों झटकों में रविवार का भूकंप सबसे शक्तिशाली है।

ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिशांग शहर के पास सतह से महज सात किलोमीटर नीचे था। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि भूकंप की वजह से युली शहर के नजदीक एक तीन-मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे।

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को मलबे से निकाल लिया गया है जबकि (राहत एवं बचाव) कर्मचारी बाकी फंसे तीन लोगों के संपर्क में हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि ऊपरी दो मंजिल ध्वस्त होने के बाद मलबा तंग सड़क पर आकर गिरा, इसकी वजह के बिजली के तार भी टूट गए। युली के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना में एक से अधिक वाहनों के पुल से गिरने की आशंका है।

एजेंसी ने रेलवे प्रशासन के हवाले से बताया कि युली और भूकंप के केंद्र चिशांग के बीच फुली शहर के डोंगली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के ऊपर बनी छतरी गिरने से वहां खड़ी एक ट्रेन के तीन डिब्बे एक ओर झुक गए। भूकंप के झटके उत्तर स्थित ताइवान की राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ताइवान के नजदीक दक्षिण जापान के कई द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *