नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। देश में 70 सालों बाद चीतों की वापसी हो रही है। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आठ चीते लाए जा रहे हैं जिनमें से तीन चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके शनिवार को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे। बोइंग 747 चार्टर्ड कार्गो फ्लाइट से लाए जा रहे चीतों में पांच मादा और तीन नर हैं जिनकी उम्र 4-6 साल है।
चीता परियोजना के प्रमुख और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सचिव एस पी यादव ने शुक्रवार को बताया कि 17 सितंबर की सुबह ग्वालियर में चीते को लाने वाला विशेष विमान उतरेगा। जहां से उन्हें कूनो राष्ट्रीय उद्यान में ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बोइंग 747 को इसलिए चुना गया है ताकि ईंधन भरने के लिए उड़ान को रुकना न पड़े और सीधे भारत पहुंच सके।
यादव ने बताया कि विमान में 8 चीता, चालक दल, वन्यजीव विशेषज्ञ, पशु चिकित्सक, वैज्ञानिक, अधिकारी, नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त, लॉरी मार्कर चीता विशेषज्ञ के साथ तीन जीवविज्ञानी होंगे। चीतों को लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी आठों चीताें पर उनके जियोलोकेशन अपडेट के लिए सैटेलाइट रेडियो कॉलर लगाए गए हैं जिनसे निगरानी की जाएगी। प्रत्येक चीता की निगरानी के लिए एक समर्पित टीम बनाई गई है। आठ में से तीन चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे। बाकी को उनके अलग क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा जाएगा। एक महीने के लिए सभी को क्वारंटीन में रखा जाएगा।