नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। लगातार हो रही बिकवाली के कारण अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स 750 अंक से अधिक लुढ़क चुका है, जबकि निफ्टी में भी 230 अंक से अधिक की गिरावट आ चुकी है। आज के कारोबार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से लिवाली करके बाजार को सपोर्ट देने की खरीदारों की कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पा रही है।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, सिप्ला, सन फार्मास्यूटिकल, बजाज फाइनेंस और टाइटन कंपनी में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बना हुआ था। दूसरी ओर टाटा कंस्ट्रक्शन, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीपीसीएल में बिकवाली के दबाव की वजह से कमजोरी नजर आ रही थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 348.29 अंक की कमजोरी के साथ 59,585.72 अंक के स्तर पर खुला। बाजार शुरू होते ही कुछ मिनट के लिए सेंसेक्स में तेजी आई और ये उछलकर 59,720.56 अंक के स्तर तक पहुंच गया। कुछ ही देर में बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार के बाद मंदड़ियों ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा।
सुबह 10 बजे के करीब बिकवाली के दबाव से सेंसेक्स 779.28 अंक की गिरावट के साथ 59,154.73 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार ने खरीदारों का सपोर्ट लेकर खुद को संभालने की कोशिश भी की। खरीदारी का जोर बढ़ने पर सेंसेक्स की गति में मामूली सुधार होता भी नजर आया। हालांकि लगातार बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स की स्थिति में अधिक सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 601.30 अंक की कमजोरी के साथ 59,332.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 80.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,796.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी मामूली तेजी आई और ये सूचकांक उछल कर 17,820.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में शुरू हुई तेज गिरावट ने निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी 234.60 अंक की गिरावट के साथ 17642.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी में कुछ सुधार होता भी नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 178.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,698.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 288.32 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,674.66 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 148.45 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ टूटकर 17,728.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,934.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 126.35 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,877.40 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।