देहरादून,13 सितम्बर (हि.स.)। भले ही कांग्रेस समेत तमाम दल उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मदरसों के सर्वे वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हों लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके बयान पर अपनी मुहर लगायी है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि मदरसों को लेकर समय-समय पर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। सर्वेक्षण ही इन चर्चाओं विराम लगाने का सबल माध्यम है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का बयान उचित है। हम उन मदरसों को अच्छी तरह काम करने देंगे जो पठन-पाठन का काम कर रहे हैं लेकिन इससे इतर काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का अवैध रूप से कब्जे किए हुए मदरसों पर कार्रवाई किए जाने का बयान उचित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराकर उनकी व्यवस्था को और सुधारा जाएगा।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब ने पिरान कलियर दरगाह के बारे में जो बयान दिया है, उस पर अधिकारियों से बातचीत की गई है। स्थानीय अभिसूचना इकाई ने भी इस संदर्भ में रिपोर्ट दी है जबकि दारूल उलूम कादरिया सांवरिया के प्रबंधक ने भी इस बात की जानकारी उन्हें दी थी। शादाब शम्स द्वारा दिये गये बयान पर कांग्रेस समेत कई मुस्लिम संगठनों तीखी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जाएगी और मदरसों का सर्वेक्षण कराया जाएगा।