प्रयागराज, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कालेज में विद्या भारती पूर्वी उप्र द्वारा आयोजित 33वीं क्षेत्रीय कबड्डी की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें विजेताओं को ट्राफी एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वी उप्र हेमचन्द्र ने कहा कि खेलों की यह विधा भारतीय कीर्ति को प्रसारित करने वाली होगी। जिसमें ये नौनिहाल खिलाड़ी भैया-बहन के उज्ज्वल भविष्य की संकल्पना साकार होगी। अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रदान करते हुए पूर्व छात्र विक्रम सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से हम एक ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं जो कि भारत को भविष्य में खेलां के क्षेत्र में अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित कराने में सफल रहेगा। विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष, विद्या भारती पूर्वी उप्र शरद गुप्त ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह ने परिणाम प्रस्तुत किया। संचालन भैया बहिनों द्वारा ज्वाला देवी के आचार्य सन्तोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी भैया बहिन, संरक्षक आचार्य-आचार्या, निर्णायक बन्धु-भगिनी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
परिणाम में बाल वर्ग भैया में ज्वाला देवी सिविल लाइन प्रयागराज प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर अलीगंज लखनऊ तृतीय रहे। बाल वर्ग बहन में सरस्वती बालिका इंटर कालेज जानकीपुरम लखनऊ प्रथम, ज्वाला देवी बालिका इंटर कालेज मम्फोर्डगंज प्रयागराज द्वितीय, सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर तृतीय रहे।
इसी प्रकार किशोर वर्ग भैया में ज्वाला देवी सिविल लाइन प्रयागराज प्रथम, पं. दीनदयाल उपाध्याय स.वि.मं लखीमपुर द्वितीय, कमला केशव स.वि.मं सुल्तानपुर तृतीय रहे। बहन वर्ग में स.वि.मं बालिका इंटर कालेज रायबरेली प्रथम व रघुवर प्रसाद जायसवाल तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर द्वितीय रहे। तरूण वर्ग भैया में ज्वाला देवी सिविल लाइन प्रयागराज प्रथम, स.वि.मं वरिष्ठ मा.वि रामबाग बस्ती द्वितीय, विवेकानंद शिशु कुंज विद्युतनगर टाण्डा तृतीय रहे। बहन वर्ग में विवेकानंद व.मा. विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र प्रथम, स.बालिका विद्यालय सूर्यकुंड गोरखपुर द्वितीय, सनातन धर्म स.वि.मं बालिका इ.कालेज लखीमपुर तृतीय रहे।