Protest:पाकिस्तान में बाढ़ से बिगड़े हालात, भूख से बच्ची की मौत के बाद विरोध-प्रदर्शन

इस्लामाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। बीमारी और भूख से लोग जूझ रहे हैं। बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान को दुनिया भर के देश मदद पहुंचा रहे हैं। पटनी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक अस्थायी आश्रय में छह साल की बच्ची की भूख और बीमारी से मौत के बाद लगभग 200 बाढ़ प्रभावित परिवारों ने सुक्कुर शहर में विरोध-प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू होने पर जैकोबाबाद में काफी लोगों की सारी संपत्ति मूसलाधार बारिश और बाढ़ से नष्ट हो गई थी। इसलिए सुक्कुर के राहत शिविर में आकर वे आधिकारिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘अधिकारी केवल डेटा एकत्र करने आए थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी भोजन, तंबू, मच्छरदानी और अन्य आवश्यक सामान जैसी कोई राहत सामग्री नहीं भेजी, ताकि हम अपने भूखे बच्चों को खिला सकें और अपने परिवारों को बीमारियों से बचा सकें।’

प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि कोई भी मेडिकल टीम उनके बच्चों और महिलाओं की जांच के लिए नहीं गई थी, जो बारिश के बाद विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित थे। मृत लड़की के पिता खालिद खोसो ने कहा, ‘जब हमारे बच्चे भूखे मरने लगे, तो हम सहायता के लिए रोहड़ी में मुक्तियारकर के कार्यालय गए, लेकिन हमें न तो खाना मिला और न ही टेंट। इस बीच, मेरी छह साल की बेटी रजिया की भूख और बीमारी से मौत हो गई।’

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब लड़की की मौत की खबर फैली, तो स्थानीय लोगों और खोसो इत्तिहाद के पूर्व सदस्यों फरमान खोसो ने परिवार को बच्ची के शव को दफनाने में मदद की और सभी पीड़ित परिवारों को राशन के बैग मुहैया कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *