SRIRAMPUR:श्रीरामपुर में 3 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोकराझार (असम), 11 सितम्बर (हि.स.)। असम पुलिस का राज्य में नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में बीती देर रात को कोकराझार जिला के श्रीरामपुर में शिमुलटापू पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को ट्वीट कर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर शिमुलटापू थाना प्रभारी संजय कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने बीती देर रात को श्रीरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (सी) पर एक तलाशी अभियान चलाकर एक लग्जरी वाहन (डब्ल्यूबी-74जेड-5016) से 2 किलो 477 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। हेरोइन की कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के कोचबिहार निवासी साहिनूर मियां (19 ) और राजू हुसैन (24 ) के रूप में की गयी है। इस मामले में पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच के लिए दोनों से पूछताछ कर हैं।

ज्ञात हो की जब्त की गई हेरोइन को वाहन के गुप्त चेंबर में छिपाकर गुवाहाटी के जालुकबारी से पश्चिम बंगाल के कोचबिहार ले जाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *