Dangal:गांव सतराईयां में 18 सितंबर को होगा विशाल दंगल, गुड चढ़ाई की रसम की गई अदा

आर.एस. पुरा, 10 सितंबर (हि.स.)। आर. एस. पुरा क्षेत्र के गांव सतराईयां में नौवे श्राद्ध पर आयोजित होने वाले विशाल दंगल को लेकर शनिवार को चिब बिरादरी की तरफ से गांव में स्थित पीर मोगा नाथ जी के देवस्थान पर गुड चढ़ाई तथा झंडा फहराने की रस्म अदा की गई। इसमें काफी संख्या में बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लिया।

इससे पहले काफी संख्या में लोग देव स्थान पर एकत्रित हुए और उसके उपरांत देवस्थान पर जयकारे लगाते हुए पहुंचे और गुड चढ़ाने की रस्म अदा की। इस मौके पर पंचायत के नायब सरपंच कुलदीप सिंह कप्पा, पंच प्रवीण सिंह, पंच श्याम सिंह तथा विशंभर सिंह सहित काफी संख्या में बिरादरी के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में हर साल नौवे श्राद्ध पर विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है जिसके चलते पहले श्राद्ध पर देवस्थान पर गुड चढ़ाने की रस्म अदा की जाती है।

उन्होंने बताया कि गुड चढ़ाने की रसम सदियों से चलती आ रही है जो आज भी जारी है। उन्होंने बताया कि देवस्थान की याद में 18 सितंबर को विशाल दंगल आयोजित होगा जिसमें जम्मू कश्मीर के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल, हरियाणा तथा दिल्ली सहित अन्य राज्यों के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 1947 से पहले गांव में विशाल दंगल आयोजित करवाने की परंपरा चलती आ रही है जो आज भी जारी है।

उन्होंने बताया कि देवस्थान की कृपा से गांव खुशहाल है। बिरादरी के लोगों ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस दंगल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर जोगिंदर सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *