Kabaddi Championship:विद्या भारती की 33वीं क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

प्रयागराज, 10 सितम्बर (हि.स.)। प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भेया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन्स स्थित ज्वाला देवी इण्टर कालेज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 33वीं क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमां के साथ हुआ।

प्रतियोगिता में विद्या भारती पूर्वी उप्र के चारों प्रान्तों (काशी, अवध, गोरक्ष एवं कानपुर) से लगभग 500 भैया-बहिन एवं उनके संरक्षक आचार्य-आचार्या एवं निर्णायक मण्डल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि समाजसेवी नागेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि भारत को खेलों की दुनिया में मजबूत करना है तो उसकी शुरूआत यहीं से करनी होगी। क्यांकि संस्कारयुक्त माहौल में पले बढ़े ये खिलाड़ी खेलां की विविध विधाओं में न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपितु अन्तरराष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहेंगे।

ज्वाला देवी सिविल लाइन्स के प्रधानाचार्य एवं प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा स्मृति चिन्ह एवं वस्त्रादि प्रदान करते हुये उनका स्वागत अभिनन्दन किया।

क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने खेल प्रतियोगिता का मानव जीवन से सम्बन्ध बताते हुये कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अतः शरीर को स्वस्थ रखने के लिये खेलकूद एवं योगासान की प्रमुख भूमिका होती है। विद्या भारती के भैया एवं बहिन देश-विदेशो में अपने प्रतिभा बिखेर रहे हैं।

संचालन आचार्य सन्तोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रान्तों के शारीरिक प्रमुख, संरक्षक आचार्य व आचार्या, निर्णायक मण्डल, भैया बहिन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *