–गीता श्रीवास्तव स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता
प्रयागराज, 10 सितम्बर (हि.स.)। ब्वॉयज हाईस्कूल ने राज नारायण पांडेय पीजी कॉलेज को 1-0 से हराकर ध्रुव नारायण मेमोरियल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम गीता श्रीवास्तव स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के खि़ताब पर कब्ज़ा जमा लिया।
बीएचएस मैदान पर शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में बीएचएस के विनायक प्रताप सिंह ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो अंत में निर्णायक सिद्ध हुई। मैच के बाद मुख्य अतिथि जस्टिस जेजे मुनीर ने दोनों टीमों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिए। बीएचएस के आकाश को बेस्ट गोलकीपर और आरएनपी कॉलेज के संजय कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
जस्टिस सुरेंद्र सिंह, जस्टिस एपी सिंह, जस्टिस विपिन चंद दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह, बीएचएस के प्रधानाचार्य डेविड ल्यूक, अरुण कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे। प्रतियोगिता सचिव विनोदकांत श्रीवास्तव, संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव, नीरज कांत पांडेय ने अतिथियों का स्वागत, उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बाला कृष्ण नारायण ने धन्यवाद ज्ञापित और आयोजन सचिव कुश श्रीवास्तव व क्रिकेट कोच शादाब रज़ा ने समारोह का संचालन किया। इस मौके पर अधिवक्ता गौहर काजमी, डीके चौधरी, धीरज श्रीवास्तव, जेबी सिंह, अरविंद पांडेय आदि मौजूद रहे।