प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता ने किया जबलपुर-कटनी रेलखण्ड का विण्डो निरीक्षण

 *कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर स्थित गजरा बहरा और सरई ग्राम स्टेशनों पर सिग्नल प्रणाली का सघन निरीक्षण*

 जबलपुर 10 सितम्बर। पश्चिम मध्य रेल के  प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता श्री सत्यवीर सिंह ने दिनाँक 08 और 09 सितम्बर 2022 को जबलपुर-कटनी रेल खण्ड का विण्डो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने इस रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे लाइन एवं समपार फाटकों पर चल रहे सिग्नल प्रणाली और संरक्षा से संबधित कार्य की विस्तृत जानकारी के साथ विण्डो निरीक्षण किया।  इस रेलखण्ड पर सिग्नल प्रणाली एवं सरंक्षा के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।

 इसके साथ ही प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता ने कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर स्थित गजरा बहरा और सरई ग्राम स्टेशनों पर चल रहे दोहरीकरण रेलवे लाइन कार्य का निरीक्षण प्रारंभ किया। इसी दौरान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता एवं मण्डल के अधिकारियों के साथ इरकॉन के समस्त फील्ड अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। जिसमें कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर चल रहे सिग्नल प्रणाली और संरक्षा से संबधित कार्य की समीक्षा कर गहन निरीक्षण किया गया और इंजीनियरिंग अधिकारियों से विशेष चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। श्री सिंह ने गजरा बहरा और सरई ग्राम स्टेशनों पर स्थित सिगनल एवं दूरसंचार स्टॉफ से बातचीत करके संरक्षित कार्य करने की सलाह देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।   

        इस निरीक्षण के दौरान कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर सिग्नल प्रणाली से सम्बंधित यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। साथ ही अधोसंरचना के कार्यों में गति लाने के लिए अधिक प्रयास के सुझावों को साझा करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *