शोणितपुर, (असम), 07 सितम्बर (हि.स.)। शोणितपुर जिला के मिसामारी थानांतर्गत जीरो के समीप बुधवार को जंगल के अंदर जमीन में गाड़ कर छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं। इन हथियारों को एक ट्रंक में रखा गया था, जिसे तेजपुर पुलिस मुख्यालय की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुरिमा दास के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में बरामद किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेना के सूत्रों की दी गई जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। जिसमें जंगल में जमीन के अंदर ट्रंक में रखे गए हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद हुए।
असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके के बेलशिरी नदी के पार जीरो इलाके से ट्रंक में छिपा कर रखे गये छह हस्तनिर्मित बंदूक, एक बैरेल, एक पिस्तौल, छह पिस्तौल की मैगजीन, एक एके-47 राइफल एवं एक मैगजीन, एक बंदूक का बट, दो हैंडग्रेनेड, 70 खाली कार्टीज, अन्य बंदूक के 12 खाली कार्टीज, प्वाइन्ट 22 बंदूक की 15 कारतूस, चार लीवर, 22 किग्रा विस्फोटक, 4 डेटोनेटर, छह फ्युज, तीन नाइन एमएम की पिस्तौल और कारतूस, 80 इंसास राइफल्स की गोली, 110 एके-47 राइफल्स का गोली, 58 एसएलआर की गोली, 32 एमएम पिस्तौल की कारतूस, दो पेन पिस्तौल आदि ट्रंक से बरामद किया गया है। बरामद सामग्रियों की जांच की जा रही है।