नई दिल्ली, 7 सितंबर (हि.स.)। कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव की स्थिति बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली करके दोनों सूचकांकों को सपोर्ट देने की कोशिश की, जिसकी वजह से शेयर बाजार कुछ हद तक रिकवरी करने में सफल भी रहा। इसके बावजूद बाजार अभी भी लगातार कमजोरी के साथ ही कारोबार करता नजर आ रहा है।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से श्री सीमेंट्स, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, टाटा कंस्ट्रक्शन और हिंदुस्तान यूनिलीवर खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजी बिकवाली के दबाव में फंस कर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज निगेटिव सेंटीमेंट्स के बीच कारोबार की शुरुआत करते हुए 407.73 अंक की गिरावट के साथ 58,789.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी। लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। हालांकि शुरुआती आधा घंटे के कारोबार में ही कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन खरीदारों ने दोबारा मोर्चा संभाल कर सेंसेक्स में अधिक गिरावट नहीं आने दी। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 279.90 अंक की कमजोरी के साथ 58917.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 136.20 अंक की कमजोरी के साथ 17,519.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारों का पूरा सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर 17,593.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से निफ्टी में एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया। राहत की बात यही रही कि गिरावट का दौर लंबा नहीं चला। थोड़ी देर बाद ही खरीदार दोबारा एक्टिव हो गए, जिससे इस सूचकांक का नीचे गिरना रुक गया। शेयर बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 83.15 अंक की गिरावट के साथ 17,572.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 316.09 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,880.90 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 138.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत कमजोर होकर 17,521.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 48.99 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,196.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 10.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,655.60 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।