नई दिल्ली, 06 सितंबर (हि.स.)। बिकवाली के दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही गिरावट का रुख बन गया है। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन बाजार पर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर लाल निशान में पहुंच गए।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। खासकर आईटी सेक्टर लगातार दबाव में काम कर रहा है। वहीं हेल्थ केयर सेक्टर में तेजी का रुख नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, भारती एयरटेल, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर नेस्ले, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा और बजाज ऑटो बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 39.38 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,285.36 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के जोरदार समर्थन से सेंसेक्स एक झटके में ही 320.69 अंक की उछाल के साथ 59,566.67 अंक के स्तर तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता चला गया।
इस बिकवाली के बीच भी खरीदारों ने कई बार लिवाली कर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि लिवाली की कोई कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 409.40 अंक लुढ़क कर 88.71 अंक की कमजोरी के साथ 59,157.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 29.90 अंक की मजबूती के साथ 17,695.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेज खरीदारी होने की संभावना के कारण निफ्टी 98.85 अंक उछल कर 17,764.65 अंक तक पहुंच गया। उम्मीद के विपरीत बाजार में लिवाली के जगह बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी तेजी से नीचे गिरने लगा।
कारोबार के दौरान खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके निफ्टी को सपोर्ट देने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी ऊपरी स्तर से 126.65 अंक लुढ़क कर 27.80 अंक की कमजोरी के साथ 17,638 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में फ्लैट शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 39.38 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,285.36 अंक के स्तर पर था। निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 29.92 अंक यानी 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 17,695.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 442.65 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,245.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 126.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,665.80 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।