नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। सोना और चांदी की कीमत में पिछले सप्ताह के शुरुआती चार दिन तक जारी रही गिरावट के बाद अब सर्राफा बाजार की स्थिति सुधरती हुई नजर आने लगी है। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर सोने की कीमत में आज सुधार होता हुआ नजर आया। अलग-अलग श्रेणियों में सोने की कीमत में आज 117 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की बढ़ोतरी हुई। चांदी भी आज 610 रुपये की उछाल के साथ 53 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार करके कारोबार करता नजर आया।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार आज 24 कैरेट (999) सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 200 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही 24 कैरेट सोना 50,784 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत में भी आज 200 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ ही 23 कैरेट सोना 50,581 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया।
जेवराती सोना यानी 22 कैरेट (916) की कीमत में भी आज प्रति 10 ग्राम 183 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के कारण 22 कैरेट सोना आज 46,518 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा गया। 18 कैरेट (750) सोने की कीमत में आज 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। इस तेजी के कारण 18 कैरेट सोना 38,088 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह 14 कैरेट (585) सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 117 रुपये की तेजी देखी गई। इस तेजी के कारण 14 कैरेट सोना आज 29,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सोने की तरह ही सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत में भी लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना रहा। चांदी (999) की कीमत में आज 610 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ ही चांदी (999) का हाजिर भाव आज 53 हजार रुपये के दायरे को पार करके 53,082 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
वायदा बाजार में भी सोना और चांदी में आज तेजी का रुख नजर आया। हालांकि हाजिर सौदे की तुलना में वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में अंतर नजर आ रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना आज 117 रुपये की बढ़त के साथ 50,485 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एमसीएक्स पर चांदी 292 रुपये की मजबूती के साथ 53,314 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।
अगर सोना-चांदी के वैश्विक बाजार की बात की जाए, तो इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना 1,711.92 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह चांदी भी मामूली तेजी के साथ 19.34 डॉलर प्रति ऑन्स की कीमत पर कारोबार कर रहा था। माना जा रहा है कि दुनिया के कई देशों में जिस तरह से महंगाई दर में इजाफा हुआ है, उससे सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट मिला है।