रांची, 4 सितंबर (हि.स.)। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तत्वावधान में बहु बाजार स्थित इमा कराटे स्टूडियो में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आज आयोजन हुआ। इसमें संत जोसेफ क्लब की एनी कोनगाड़ी एवं इमा कराटे स्टूडियो के सुदेश कुमार महतो को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने ब्लैक बेल्ट पहना कर सम्मानित किया। साथ ही दोनों खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रथम डॉन की उपाधि से नवाजा गया।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक किस्पोट्टा ने कहा कि ब्लैक बेल्ट पाने का सपना हर एक कराटे खिलाड़ी को होता है। तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता प्राप्त होती है। सफलता पाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना जरूरी है और लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए। तभी सफलता मिल सकती है।
इमा के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने कहा कि आज के युवाओं में बेरोजगारी काफी बढ़ी है। ऐसी स्थिति में कराटे एक ऐसा खेल है जो रोजगार का अवसर प्रदान करता है। सभी कराटे खिलाड़ी जो कि ब्लैक बेल्ट हो चुके हैं, वे किसी भी स्कूलों में जाकर प्रशिक्षण दे सकते हैं।