वाराणसी, 03 सितम्बर (हि.स.)। बहुभाषी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के तत्वावधान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय एकात्मता एवं भारतीय भाषाएं विषयक संगोष्ठी में 17 भारतीय भाषा के विद्वानों को भारतीय भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में भारतीय भाषा सम्मान से सम्मानित विद्वानों में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के वरिष्ठ अर्चक डॉ. श्रीकांत मिश्र (संस्कृत), डॉ लहरी राम मीणा (हिंदी), उर्दू भाषा के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक लईक रिजवी (उर्दू), प्रो. कृष्णकांत शर्मा (असमिया), काशी हिन्दू विवि में मराठी विभाग के प्रोफेसर डॉ संदीप ज्योतिराम भूयेकर (मराठी), दयाराम नागवानी (सिंधी), डॉ. करमा सोनम पामलो (भोटी), प्रो. बिंदु लाहिड़ी (बांग्ला), डॉ मंगलागौरी वी राव (कन्नड़), डॉ के. शशि कुमार (मलयालम), डॉ शारदा सुंदरी (तेलुगू), डॉ गोवनामणि धनराज (तमिल), सुनील दत्त वशिष्ठ (पंजाबी), गौतम कुमार झा (मैथिली), डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी (नेपाली), प्रो. मृत्युंजय मिश्र (उड़िया) और कृष्ण मुरारी राय (भोजपुरी) शामिल रहे। वहीं गुजराती भाषा के लिए अतुल भाई कोठारी को भारतीय भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया।