अबू धाबी, 3 सितंबर (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्री ने यूएई के राष्ट्रपति को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चिट्ठी सौंपी।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के रिश्ते बेहद मजबूत माने जाते हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूएई-भारत संयुक्त समिति के 14वें सत्र और यूएई-भारत सामरिक वार्ता के तीसरे सत्र की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए थे। भारत और यूएई के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को पत्र लिखकर भारतीय विदेश मंत्री के हाथों भेजा था। भारतीय विदेश मंत्री ने यूएई के राष्ट्रपति से भेंट कर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का पत्र सौंपा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पत्र में भारत और यूएई के बीच साझा हितों को विकसित करने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया है। यूएई के आधिकारिक मीडिया की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी का पत्र दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने और साझा हितों की पूर्ति के लिए इन्हें विकसित करने की संभावनाएं तलाशने से संबंधित है। यूएई के राष्ट्रपति के साथ भारत के विदेश मंत्री की हुई बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने के लिए सहयोग पर चर्चा हुई।