हैदराबाद, 02 सितंबर (हि.स.)। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम स्थित सरकारी अस्पताल में नसबंदी के चलते चार महिलाओं की मौत के बाद राज्य सरकार ने इस योजना पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है।
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन की डबल पंचर लैप्रोस्कोपी (डीपीएल) तकनीक को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। दरअसल, इब्राहिमपट्टनम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के लिए डीपीएल कैंप में 22 से 36 साल की 34 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। सर्जरी के बाद चार महिलाओं की मौत हो गई थी।
इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डीपीएल तकनीक पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। घटना की जांच के लिए नियुक्त समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीएल तकनीक को फिर शुरू करने पर विचार किया जाएगा। डीपीएल तकनीक नसबंदी का बेहद ही छोटा प्रोसीजर होता है। सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में राज्य सरकार ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है और नसबंदी में शामिल डॉक्टरों के लाइसेंस को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है। सरकार ने चारों मृतक महिलाओं के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद और 2बीएचके फ्लैट देने का ऐलान किया है।