पटना, 1 सितंबर (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव के बुधवार को बिहार दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात को लेकर पहले से ही चर्चाएं काफी चर्चाएं चल रही थी। माना जा रहा था कि चन्द्रशेखर राव की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद की सहमति मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के बाद गिरिराज सिंह ने इसपर बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा है कि केसीआर नीतीश जी को यह सिखाने के लिए बिहार आए थे कि बिहार को पीएफआई युक्त और हिंदू मुक्त कैसे बनाया जाए, जैसे तेलंगाना और हैदराबाद में ‘सर तन से जुदा’ का कार्यक्रम चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ये कहना है कि केसीआर नीतीश जी को पाठ पढ़ाने आए थे। गिरिराज सिंह से पहले भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि ये मुलाकात केवल एक कॉमेडी शो है। इससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।