चीन के शेनझेन में हुआकियांगबेई प्रांत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार तक लॉकडाउन लगा।

नई दिल्ली, 30 अगस्त :शेनझेन में हुआकियांगबेई प्रांत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। हुआकियांगबेई दुनिया में बिजली सामान का सबसे बड़ा थोक बाजार है।

मीडिया की खबरों के अनुसार, शेनझेन सरकार ने कल हुआकियांगबेई बाजार में व्यावसायिक संचालन निलंबित कर दिया। साथ ही व्‍यवसायिक केन्‍द्रों-फ़ुटियन और लुओहू के पांच अन्‍य उपजिलों को भी बंद कर दिया गया है। सरकार ने इन दोनों व्‍यवसायिक केन्‍द्रों में 24 मेट्रो स्‍टेशन भी अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। सुपर मार्केट, रेस्‍त्रां, और दवा जैसी आवश्‍यक सेवाएं छोड़कर सभी प्रतिष्‍ठान बंद करने को कहा गया है।

सरकारी मीडिया ने बताया है कि चीन के कई शहरों में कोविड संक्रमण फिर से फैलने के बाद रोकथाम के कड़े उपाय किए गए हैं। पेइचिंग, उत्‍तर पश्‍चि‍मी चीन के शांझी, फूजि‍यान, हेनान, लिआओनिंग और जिलि‍न प्रांतों में बीस से अधिक कॉलेज और विश्‍वविद्यालयों में नए सेमेस्‍टर को टाल दिया गया है।