प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् आज नई दिल्‍ली में देश की स्‍वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे होने तक की प्रतिस्‍पर्धात्‍मक रूपरेखा जारी करेगी

नई दिल्ली,30 अगस्त : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद आज नई दिल्‍ली में द‍ेश की स्‍वतंत्रता के एक सौ वर्ष पूरे होने तक की प्रतिस्‍पर्धात्‍मक रूपरेखा जारी करेगी। इसे आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष बिबेक देबरॉय, जी-20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत और परिषद के सदस्‍य संजीव सान्‍याल जारी करेंगे।

रूपरेखा में वर्ष 2047 तक देश को उच्‍च आय वाला देश बनाने के लिए जानकारी और मार्गदर्शन दिए गए हैं। इनमें अर्थव्‍यवस्‍था में सामाजिक उन्‍नति और साझा समृद्धि समाहित है। इस रूप रेखा में देश की मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों के गहन अध्‍ययन के आधार पर आवश्‍यक योजनाओं का समेकित एजेंडा प्रस्‍तुत किया गया है।