नई दिल्ली,27अगस्त : वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि मौजूदा और अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात दशमलव चार प्रतिशत की दर से बढेगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक ने आगामी दो वर्षों 19में भारत की वृद्धि दर सबसे तेज होने का अनुमान व्यक्त किया है। मुम्बई में एक आयोजन में सुश्री सीतारामन ने कहा कि भारत में नये निवेश आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि वैश्विक सिथति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है और सतर्कता बरतना जरूरी है।
2022-08-27