प्रधानमंत्री आज शाम स्‍मार्ट इंडिया हैकथॉन के समापन समारोह को भी सम्‍बोधित करेंगे

नई दिल्ली, 25 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के भव्य समापन समारोह को संबोधित करेंगे। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके लिए पंजीकृत टीमों की संख्या हैकथॉन के मौजूदा पांचवें संस्करण में चार गुना बढ़ गई है। इस कार्यक्रम के प्रथम संस्करण में करीब साढ़े सात हजार टीमों ने पंजीकरण कराया था। यह संख्या पांचवें संस्करण में बढ़कर करीब 29 हजार 600 हो गई है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के भव्य समापन में भाग लेने के लिए 15 हजार विद्य़ार्थी और शिक्षक 75 नोडल केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि समापन कार्यक्रम के दौरान दो हजार 900 से अधिक स्कूलों और दो हजार 200 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी 53 केंद्रीय मंत्रालयों से प्राप्त 476 कंप्यूटर संबंधी मुद्दों का समाधान करेंगे। इनमें देवनागरी लिपि में टेंपल इंस्क्रीप्शन और ट्रांसलेशन्स, खराब होने वाली खाद्य वस्तुओं के लिए शीत आपूर्ति श्रृंखला पर निगरानी में सक्षम इंटरनेट प्रणाली, आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भू-भाग, बुनियादी ढांचा और सड़कों की स्थिति के बारे में हाई रिज्योलेशन थ्रीडी मॉडल, जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *