रूस ने नूपुर शर्मा की हत्‍या का षडयंत्र रचने वाले आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 23 अगस्त : रूस ने इस्लामिक स्टेट के एक आत्‍मघाती आतंकवादी को हिरासत में लिया है, जिसे भाजपा की निलम्बित नेता नुपुर शर्मा की हत्‍या की जिम्‍मेदारी दी गई थी। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा-एफ.एस.बी. ने बताया कि अजामोव नाम के इस व्‍यक्ति को इस्‍मामिक स्‍टेट ने इस वर्ष अप्रैल से जून के बीच तुर्की में आत्‍मघाती बमधारक के रूप में भर्ती किया था। इसे तुर्की में प्रशिक्षण दिया गया था। साजिश के अनुसार, अजामोव को भारतीय वीजा लेने के लिए रूस भेजा गया था। हमले के लिए इस्‍लामिक स्‍टेट कश्‍मीर को भी पैसा भेजा गया था। एफ.एस.बी. ने बताया कि आतंकवादी को टेलिग्राम मेसेन्‍जर और इस्‍ताम्‍बुल में इस्‍लामिक स्‍टेट के सदस्‍य के साथ व्‍यक्तिगत मुलाकात के जरिए धार्मिक कट्टरता का पाठ पढ़ाया गया। एफ.एस.बी. ने बताया कि आतंकवादी ने रूस रवाना होने से पहले इस्‍लामिक स्‍टेट प्रमुख के प्रति वफावादी की शपथ ली थी। गृह मंत्रालय इस स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *