हिमाचल प्रदेश में भूस्‍खलन और बाढ़ के कारण 22 लोगों की मृत्‍यु, उत्‍तराखंड में तेज़ बारिश से तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली, 21 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में, तेज वर्षा के बाद भूस्‍खलन और बाढ़ से 22 लोगों को मौत हो गई है। वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 12 लोग घायल हुए हैं और छह लापता हैं। कांगड़ा जिले में चक्‍की रेल पुल कल बाढ़ में ध्‍वस्‍त हो गया। राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोक्‍ता ने बताया कि मंडी, कांगड़ा और चंबा जिलों पर सर्वाधिक असर पड़ा है।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला उपायुक्‍तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से स्थिति की समीक्षा की।

उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में मूसलाधार बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। देहरादून जिले के रायपुर के सरखेत गांव में बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है। इस बीच सोंग नदी का जलस्तर बढ़ने से 12 गांवों को जोड़ने वाला पुल भी नदी की तेज धारा में बह गया।