डूरंड कप फुटबॉल में चेन्‍नई फुटबॉल क्लब और आर्मी रैड आमने-सामने

नई दिल्ली, 20 अगस्त : डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले जाएंगे। इम्‍फाल के खुमन लम्‍पक स्‍टेडियम में दोपहर बाद तीन बजे चेन्‍नई फुटबॉल क्लब और आर्मी रैड आमने-सामने होंगे। एक अन्‍य मैच में शाम छह बजे कोलकाता के वीवाईबीके स्‍टेडियम में एटीके मोहन बागान का मुकाबला राजस्‍थान यूनाइटेड से होगा।

कल गुवाहाटी के इन्दिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में केरल ब्लास्टर्स और सुदेव दिल्ली के बीच मैच एक-एक से बराबरी पर रहा। इससे पहले, कोलकाता के किशोर भारती कीड़ांगण में खेले गए मैच में फुटबॉल क्लब गोवा ने भारतीय वायुसेना को 1-0 से हरा दिया। फुटबॉल क्लब गोवा की ओर से एकमात्र गोल मोहम्‍मद नैमिल ने किया। टूर्नामेंट में नैमिल का ये दूसरा गोल था।