नई दिल्ली, 16 अगस्त : अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल संघ-फीफा ने तीसरे पक्ष के नजायज दबाव में काम करने के आरोप में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया है। फीफा ने एक बयान में इसे नियमों का गंभीर उल्लंघन करार दिया। फीफा ने कहा है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति की शक्तियों को प्रशासकों की समिति में निहित करने के आदेश को वापस लेने और संगठन के प्रशासन के दैनिक क्रियाकलापों पर पूर्ण नियंत्रण के बाद ही निलंबन खत्म किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद फुटबॉल संघ के पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल पटेल के पद पर बने रहने के कारण यह संकट पैदा हुआ। उच्चतम न्यायालय ने मई 2022 में चयनित प्रशासकों की समिति को अखिल भारतीय फुटबॉल संघ का कामकाज देखने की जिम्मेदारी दे दी थी।
2022-08-16