केन्‍या में विलियम रूतो को राष्‍ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किया गया

नई दिल्ली, 16 अगस्त : केन्‍या में उपराष्‍ट्रपति विलियम रूतो को राष्‍ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किया गया है। आधिकारिक परिणामों के अनुसार उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रैला ओडिंगा को काफी कम अंतर से हराया। रूतो को 50 दशमलव पांच प्रतिशत वोट मिले। विवादों के बीच चुनाव परिणामों की घोषणा हुई और ओडिंगा के समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया। श्री ओडिंगा के पार्टी एजेंट ने आरोप लगाया था कि चुनाव में अनियमितताएं और कुप्रबंध हुए हैं।
श्री रूतो ने दस वर्ष तक उपराष्‍ट्रपति के रूप में कार्य किया है।