बीसीसीआई ने के.एल. राहुल को जिम्बाब्‍वे में आगामाी तीन एक-दिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलने की अनुमति दे दी

नई दिल्ली, 12 अगस्त : भारतीय क्रिकेट बोर्ड-बीसीसीआई ने के.एल. राहुल को जिम्बाब्‍वे में आगामाी तीन एक-दिवसीय मैचों की श्रृंखला में खेलने की अनुमति दे दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि उसकी मेडिकल टीम ने राहुल की जांच की है और उन्‍हें आगामी श्रृंखला में खेलने के लिए उपयुक्‍त पाया है। वरिष्‍ठ चयन समिति ने उन्‍हें भारतीय टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया और शिखर धवन को उप-कप्‍तान बनाया गया है।