नई दिल्ली, 7 अगस्त : जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। श्री धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी विपक्षी उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा ने 182 वोट प्राप्त किये। श्री धनखड़ ने कल हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़े वैध मतों में से 72 दशमलव आठ प्रतिशत वोटों के साथ शानदार जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति पद के लिए पिछले छह चुनावों में श्री धनखड़ का जीत का अंतर सबसे अधिक रहा।
श्री धनखड़ बृहस्पतिवार को पद की शपथ लेंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होगा। श्री धनखड़ को राज्यसभा का पदेन सभापति नियुक्त किया जायेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अनेक केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य नेताओँ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर श्री धनखड़ को बधाई दी है।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने कहा कि श्री धनखड़ के सार्वजनिक जीवन के लंबे और समृद्ध अनुभव का देश को लाभ मिलेगा।
उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु ने कहा कि देश को श्री जगदीप धनखड़ के लंबे अनुभव और कानूनी विशेषज्ञता का बहुत लाभ होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के तुरन्त बाद निर्वाचित उपराष्ट्रपति से दिल्ली में उनके निवास पर भेंट की और शुभकामनाएं दी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह समूचे देश के लिए खुशी की बात है कि एक किसान का बेटा देश का उपराष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने श्री धनखड़ को समर्थन देने के लिए एन.डी.ए. के सहयोगी दलों और अन्य पार्टियों के सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्री धनखड़ को बधाई दी और कहा कि उनके लंबे अनुभव और जनसाधारण से जुड़े मुद्दों की गहरी समझ से देश को लाभ होगा।