म्‍यांमां को साबित करना होगा कि वह शांति योजना में सहयोग कर रहा है-प्रैक सोखोन्‍न

नई दिल्ली,6अगस्त : आसियान संगठन के क्षेत्रीय ग्रुप ने कहा है कि म्‍यांमां को तब तक उसकी बैठकों में शामिल नहीं होने दिया जाएगा जब तक वह शांति योजना लागू करने की दिशा में ठोस प्रयास नहीं करेगा। संगठन के अध्‍यक्ष कम्‍बोडिया के विदेश मंत्री और म्‍यांमां के बारे में विशेष दूत प्रैक सोखोन्‍न ने संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि म्‍यांमां को साबित करना होगा कि वह शांति योजना में सहयोग कर रहा है।
इस से पहले आसियान संगठन के विदेश मंत्रियों के 55वें सम्‍मेलन में बुधवार को जारी संयुक्‍त विज्ञप्ति में म्‍यांमां में लम्‍बे समय से चल रहे राजनीतिक संकट और विपक्ष के चार कार्यकर्ताओं को फांसी दिए जाने पर चिंता व्‍यक्‍त की।

रोहिंग्‍या मुद्दे पर आसियान ने विस्‍थापितों की सुरक्षित और सम्‍मानजनक वापसी के प्रयास करने पर बल दिया।