अब तक 204 करोड 84 लाख से अधिक कोविड टीके लग गये हैं

नई दिल्ली,3 अगस्त :राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दो सौ चार करोड 84 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। कल 23 लाख 49 हजार से अधिक टीके लगाये गये। वर्तमान में एक लाख 37 हजार से अधिक रोगियों का इलाज चल रहा है। स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव चार-नौ प्रतिशत हो गई है। अब तक चार करोड 34 लाख से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए। इसी दौरान 17 हजार 135 नये मामलों की पुष्टि हुई।