भारत के उपराष्‍ट्रपति ने ऐतिहासिक लाल किले से संसद भवन तक सांसदों की हर घर तिरंगा बाईक रैली को रवाना किया

नई दिल्ली,3 अगस्त :उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज सुबह दिल्‍ली में ऐतिहासिक लाल किले से संसद भवन तक सांसदों की हर घर तिरंगा बाईक रैली को रवाना किया। बाईक रैली प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान शुरू किये जाने के अवसर पर निकाली गई। केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने भी इस रैली में हिस्‍सा लिया।