नई दिल्ली,2 अगस्त :वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि मुश्किल दौर में पूरा देश एक होकर खड़ा हुआ और यही कारण है कि आज हम शेष दुनिया के मुकाबले आज अपेक्षाकृत मजबूत स्थिति में हैं। लोकसभा में कल महंगाई पर चर्चा का जबाव देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी के बावजूद सभी ने मिलकर प्रयास किये जिसके लिए देश की जनता को श्रेय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक एजेंसियां लगातार कह रही हैं कि दुनिया में आर्थिक स्थितियां खराब हैं। इसके बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और मंदी का तो सवाल ही नहीं है।
चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से गरीबी बढ़ती जा रही है।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के भरत राम मरगनी ने कहा कि सरकार को ईंधन के वैकल्पिक स्रोतों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में संसद में महंगाई पर कई बार चर्चा हो चुकी है लेकिन सरकार इससे निपटने में विफल रही है।