मालदीव के राष्ट्रपति चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं

नई दिल्ली,1 अगस्त :मॉलदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सालेह आज दोपहर बाद चार दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और श्री सालेह के बीच कल बैठक होगी, जिसमें कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये जाने की संभावना है। श्री सालेह का कल राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर आज मॉलदीव के राष्‍ट्रपति से मिलेंगे। श्री सालेह बुधवार को मुम्‍बई जायेंगे।