नई दिल्ली, 31 जुलाई : 204 करोड़ 25 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक दो सौ चार करोड़ 25 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल 31 लाख 36 हजार से अधिक टीके लगाए गये। इस दौरान 19 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव चार-आठ प्रतिशत है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा- असामाजिक तत्व देश में धार्मिक वैमनस्य फैला रहे हैं
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने देश की एकता बनाए रखने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे तत्व हैं जो धर्म और विचारधारा के नाम पर समाज में वैमनस्य और टकराव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
नई दिल्ली में अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीं परिषद के समारोह में श्री डोभाल ने कहा कि भारत जिस तरह प्रगति पथ पर अग्रसर है उससे सभी धर्मों के लोग लाभान्वित होंगे।