नई दिल्ली, 31 जुलाई : केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश में इस वर्ष अक्तूबर से फाइव-जी दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध होंगी। श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार फाइव-जी स्पैक्ट्रम की नीलामी के तुरंत बाद स्पैक्ट्रम का आवंटन करेगी। इसके बाद अक्तूबर से फाइव-जी सेवाएं शुरू हो जायेंगी। श्री वैष्णव कल मुम्बई में निवेशक सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में फाइव-जी सेवाओं का विस्तार बहुत धीमी गति से हो रहा है। कई अन्य देशों के मुकाबले भारत में फाइव जी सेवाएं काफी तेजी से शुरू होंगी। इन सेवाओं के अधिक मूल्य के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करेगी और सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड – बीएसएनल बाजार में संतुलन बनाएगी। श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार को फाइव जी स्पैक्ट्रम की नीलामी से शनिवार तक एक लाख उन्चास हजार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।