नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 623 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। टाटा हाउसिंग को यह उपलब्धि आवासीय परियोजनाओं की मजबूत मांग की वजह से हासिल हुई है।
कंपनी टाटा हाउसिंग ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि मजबूत मांग की बदौलत जून तिमाही के दौरान बिक्री में पांच गुना इजाफा हुआ है, जिससे कंपनी का राजस्व बढ़कर 623 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रियल एस्टेट कंपनी टाटा हाउसिंग टाटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई है, जो देश के प्रमुख शहरों में हाउसिंग परियोजनाओं का विकास कर रही है।
टाटा रियलिटी एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक संजय दत्त ने कहा कि कोरोना की पिछली लहर के बाद हालात सामान्य होने से मांग बढ़ी है। कंपनी को 623 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। कंपनी ने मालदीव में लक्सा वन परियोजना शुरू की है। दत्त ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी तीन अंकों में वृद्धि हासिल करेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1,688 इकाईयों की बिक्री की थी।