गोलाघाट (असम), 23 जुलाई (हि.स.)। गोलाघाट जिला में सुअर मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। आठखेलिया के बरकछारी स्थित एक फार्म में सुअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है।
स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद गोलाघाट जिला प्रशासन ने आगामी 22 अगस्त तक पूरे जिले में सुअर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस निर्देश के बाद मेरापानी के सीमावर्ती इलाकों में सुअर बेचने वाले और सुअर पालकों के बीच दहशत है। चूंकि राज्य के अंतिम जिलों में सुअर बिक्री पर कोई बाधा नहीं है, इसलिए प्रशासन ने सुअरों को बाहर से लाने पर रोक नहीं लगायी है। वहीं, स्थानीय स्तर पर पाले जा रहे सुअर एवं उसके मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर लोगों के बीच चिंता है।