Supreme Court: हरियाणा में डीएसपी की हत्या का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के नूंह जिले में डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार देने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई को तैयार हो गया है।

वकील एडीएन राव ने आज जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष ये मामला उठाया। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार से मर्डर केस में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तलब की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।