गुवाहाटी, 15 जुलाई (हि.स.)। रेलवे पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से 45 लाख रुपये का सोना ले जाते गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति अपनी कमर की बेल्ट के नीचे सोना छुपाकर दिल्ली ले जाने का प्रयास कर रहा था।
रेलवे पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर शुक्रवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर छापा मारकर कोच संख्या डी 5 से एक व्यक्ति की तलाशी ली। यह व्यक्ति सोने को अपनी कमर की बेल्ट के नीचे छिपाकर ले जा रहा था। रेलवे पुलिस ने तस्करी के आरोप में विशाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद सोना का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 45 लाख रुपये बताया गया है। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह जोरहाट के निमतीघाट से गुवाहाटी रेलवे स्टेशन तक बस से सोना लेकर आया था और इसे दिल्ली ले जाने वाला था।